जांजगीर-चांपा। कलुयगी मां ने अपने नवजात बच्चे को पैदा होते ही नाली में फेंक दिया. जब मोहल्लेवासियों ने नाली में नवजात के शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाली से नवजात शिशु की लाश निकालकर पंचनामा किया. मामला नैला चौकी क्षेत्र के वार्ड 3 का है.
जानकारी के मुताबिक वार्डवासियों ने कुबेर मोहल्ला के नाली में एक नवजात शिशु की लाश देखी. नवजात के शव को पैदा होने के तुरंत बाद नाली में डाला गया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं नवजात की मौत का कारण और परिजनों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.