प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है, जिसके बाद बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के साथ विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि का इंतज़ार था। रविवि ने अपने अध्ययनशाला के साथ ही महाविद्यालयों में प्रवेश तिथि का ऐलान कर दिया है। रविवि द्वारा अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। सीबीएस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रतिवर्ष महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से प्रारंभ होती आई है, तो मौजूदा सत्र में भी इस तिथि से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का अनुमान है। सीबीएस के अलावा अन्य विषयों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। रविवि ने सभी विषयों के लिए पोर्टल खोल दिए हैं।