शंकर राय, भैंसदेही(बैतूल)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) के भैंसदेही रेंज के रेंजर अमित चौहान (Ranger Amit Chauhan) पर फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। इस बार उन पर उनके अधीनस्थ कर्मचारी ने ही मारपीट के आरोप लगाए हैं।
दरअसल, जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे फारेस्टर बिरदी चंद यादव ने बताया कि मैं भैंसदेही रेंज में कोर्ट केस प्रभारी हूं। रोज की तरह 6 मार्च की रात को अपने सरकारी आवास में सोया था। 7 मार्च की सुबह लगभग 5 बजे रेंजर अमित चौहान मैरे निवास पर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मैंने जब पूछा तो बोले तू मेरे बारे में गलत बयान बाजी करता है। मैं तेरा रिटायरमेन्ट का पैसा नहीं मिलने दूंगा और पेंशन भी जब्त करवा दूंगा। इस घटना से मानसिक रूप से बहुत छुब्ध हूं। मैं अपने आप में बहुत ग्लानि महसूस कर रहा हूं।
फॉरेस्टर बिरदी चंद यादव ने बताया कि यह पहली बार बार नहीं है जब रेंजर अमित चौहान ने प्रताड़ित करने में कोई कसर छोड़ी हो। अक्टूबर और जनवरी में भी तनख्वाह रोक दी थी, जबकि मेरे परिवार में मैं अकेला कमाने वाला हूं। उन्होंने बताया कि इसके पहले रेंजर ने वनरक्षक मसराम के घर में घुस कर उसकी पत्नी के सामने पिटाई की थी।
नेताओं से पकड़ होने की देता है धमकी
बिरदी चंद यादव ने बताया कि रेंजर अमित चौहान कहते हैं कि मेरी राजनैतिक पकड़ बहुत मजबूत है। मेरा यहां के छोटे-मौटे नेता कुछ नहीं बिगाड़ सकते। यह बात भी सच है कि पूर्व में भैंसदेही के रसूखदार नेता भी ग्रामीण के साथ रेंजर द्वारा की गई मारपीट में एफआईआर तक दर्ज नहीं करवा सके थे। उल्टा दोबारा रेंजर अमित चौहान ने अपनी पोस्टिंग भैंसदेही रेंज में कराकर लिया था।
कमीशन से बिगड़ रहे रिश्ते
लोगों का कहना है कि बैतूल वन वृत्त में भ्रष्टाचार चरम पर है। ऊपर से लेकर नीचे तक कमीशन खोरी का खेल चल रहा है। सीसीएफ से डीएफओ के, डीएफओ से एसडीओ के, एसडीओ से रेंजर के और रेंजर से मैदानी अमले के रिश्ते कैसे खराब हो रहे हैं। यह जांच का विषय है।
लामबंद हो सकते हैं कर्मचारी
बिरदी चंद यादव के साथ मारपीट के बाद वन कर्मचारी संघ के नेता इस घटना को लेकर आक्रोशित है। कर्मचारी नेता एक दूसरे के संपर्क में है, जल्द ही कोई कदम उठाने के संकेत मिले हैं।
इनका कहना है
वहीं इस मामले में रेंजर का कहना है कि बिरदी चंद यादव मेरे निवास के सामने नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था। मेरे द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है। मैंने थाने में उसके खिलाफ शिकायती पत्र देर एफआईआर की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post ‘रसूखदार रेंजर ने घर में घुसकर पीटा’: कोर्ट केस प्रभारी वनकर्मी ने लगाए आरोप, पहले भी ग्रामीणों और एक वनरक्षक की पत्नी के सामने की थी पिटाई appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.