सरगुजा। चौथे राउंड में अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टी एस सिंह देव 1660 वोट से पीछे चल रहे हैं। सीतापुर से पांचवे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो 3922 वोट से आगे हैं। लुण्ड्रा से आठवें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज 16268 वोट से आगे हैं। बता दे कि रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार पहुंच गई है. MP-राजस्थान में कांग्रेस की सीट तेजी से घट रही हैं.