रायपुर। राजधानी के अम्लीडीह पुलिस कॉलोनी में आग लग गई। कॉलोनी के तीसरे माले के 9वें ब्लॉक के 302 नंबर के मकान में यह आग लगी। यह ब्लॉक 6 माले का है। यहां सिपाही मनीष रावटे का परिवार रहता है। दिवाली पर दीए जलाकर परिवार घर बंद कर कहीं चले गए थे। दीए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
राजेंद्र नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे पहले कल रात प्रेमनगर मोवा में स्थित गद्दा गोदाम में भीषण आग लगी । आग बुझाने में दमकल के 4 वाहन आग बुझाने में जुटे हैं। गोदाम में रखा लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। आग पर पूरी तरह काबू करने की मशक्कत में दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। रिहायशी इलाका होने के चलते पड़ोसी घरों में आग लगने की आशंका है।