राजधानी के सिटी मोंटेसरी स्कूल में हार्ट अटैक से कक्षा 9 के छात्र की मौत के बाद हड़कंप मच गया. बच्चे के मामा ने बताया है कि मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है. उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक थी. परिजनों ने कहा कि ये सामान्य मौत नहीं लग रही है.
जानकारी के मुताबिक छात्र 9वीं क्लास में पढ़ता था. स्कूल टीचर नदीम खान का कहना है जब वो क्लास में कैमिस्ट्री पढ़ाने गए तो वह बच्चा सेल्फ स्टडी कर रहा था लेकिन अचानक से वह जमीन पर गिर गया.
स्कूली छात्र की मौत की ये खबर जैसे ही घर वालों तक पहुंची, परिवार में हड़कंप मच गया. छात्र के मामा ने बताया है कि बच्चे की मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है. उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक थी. ये सामान्य मौत बिल्कुल नहीं लग रही है.