रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी ने रेड मारी है. गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की है. सुबह-सुबह टीम KT कॉम्प्लेक्स पहुंची और कारोबारियों के ठिकानों पर रेड मारी. ये कार्रवाई टेक्स चोरी की शिकायत पर की गई है. आयकर विभाग की टीम बंजारी रोड स्थित KT कॉम्प्लेक्स पहुंची. यहां संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स के ठिकानों पर IT की टीम ने दबिश दी. अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर अधिकारियों की टीम ने दबिश दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाग के 3 गाड़ियों में अधिकारी गुरुवार तड़के पहुंचे. इस कार्रवाई के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. अधिकारियों ने रेड के दौरान टैक्स रसीद और कई बड़े लेन-देन की जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि यहां ज्यादातर काम कच्चे बिल में किए जाते हैं, जिससे जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं. टीम जांच में जुटी हुई है. आयकर अफसरों की टीम कारोबारी की टैक्स रसीद के साथ-साथ दुकान के लेनदेन के पूरे लेखा-जोखा की जांच में जुटी हुई है. संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादातर काम कच्चे बिल पर होने की बात सामने आने पर अधिकारियों की टीम ने जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.