राजनांदगांव 30 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर कम वसूली पर दीपावली त्योहार को ध्यान में रखकर वसूली बढ़ाने एवं बड़े बकायादारों से करों की वसूली कड़ाई से करने टीम गठित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली के संबंध में वार्ड वार वसूली एवं डिमाण्ड की जानकारी लेकर वर्तमान डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल से कहा कि प्रत्येक सहायक राजस्व निरीक्षकों की डिमाण्ड के विरूद्ध मकान की संख्या एवं सम्पत्तिकरदाता के संबंध में मांग पंजी से मिलान कर समीक्षा करें। साथ ही वसूली में तेजी लाने टीम गठित करे, गठित टीम संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षकोें व राजस्व उप निरीक्षकों के साथ उनके वार्ड मंे जाकर वसूली करेंगे तथा बड़े बकायादारों जिन्हें नोटिस दिया गया है, उनसे कड़ाई से वसूली करना सूनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार में सभी अधिकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाना है, इसके लिये कड़ाई से वसूली करना सुनिश्चित करे, ताकि अधिक से अधिक वसूली हो सके और वेतन देने में सुविधा हो।
राजस्व अधिकारी श्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि बड़े बकायादारों जैसे श्री सम्पूरण सिंह त्रिलोक सिंह बग्गा बकाया राशि 3 लाख 59 हजार रूपये, श्री लक्ष्मी चंद अमर चंद बाफना बकाया राशि 2 लाख 23 हजार रूपये,श्री त्रिलोक सिंग संतसिंग भाटिया बकाया राशि 2 लाख 35 हजार, श्री जनरैल सिंह गुरूदयाल सिंह भाटिया बकाया राशि 2 लाख रूपये के अलावा 50 से अधिक बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किया गया है, जिनसे गठित टीम निगम प्रावधानों के तहत वारंट (शक्ति पत्र) के साथ वसूली करेंगे। आयुक्त ने कहा कि शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें तथा अपने अपने प्रभारित क्षेत्र के आवासीय एवं व्यवसायिक प्रापर्टी की जॉच कर वसूली करना सुनिश्चित करे, ताकि सम्पत्तिकर में वृद्धि हो सके। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों के वसूली की प्रतिदिन जानकारी लेवे एवं स्वयं वार्डो में जाकर वसूली करे।
आयुक्त श्री गुप्ता दुकान किराये की वसूली के संबंध में उपायुक्त श्री मोबिन अली से जानकारी ली। उपायुक्त श्री अली ने क्षेत्र अनुसार दुकानों तथा व्यवसायिक परिसरों की वसूली एवं अनुबंध के संबंध में जानकारी दी। आयुक्त ने कहा कि दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये की वसूली नियमित रूप से करे तथा जिन दुकानों के आबंटन उपरांत अनुबंध नही हुआ है, उसका अनुबंध करायें एवं अनुबंध उपरांत किराया वसूली करना सुनिश्चित करें, साथ ही लंबे समय से बकाया दुकानदारों से सम्पर्क कर टीम के साथ किराया वसूली करे। बैठक में राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
The post राजनांदगांव : आयुक्त ने की राजस्व वसूली की समीक्षा – टीम गठित कर बड़े बकायादारों से कड़ाई कर करो की वसूली के दिये निर्देश appeared first on .