राजनांदगांव जिला 29 जनवरी 2023 : राजनांदगांव नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वृहद पथसंचलन आज 29 जनवरी 2023 को होने जा रहा है। संघ के स्वयंसेवक 2 स्थानों से संचलन करेंगे।
12 बजे राजनांदगांव नगर का एकत्रीकरण उदयाचल प्रांगण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले स्वयंसेवक स्टेट स्कूल मैदान में संपत करेंगे।
ये दोनों संचलन अपने अपने स्थान से प्रारंभ होकर गंज चौक में संगम करेंगे। जिसका समापन म्युनिसिपल स्कूल मैदान में होगा। उसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता सिख समाज के सेवादार श्री करनैल सिंह भाटिया करेंगे एवं नारायण नामदेवजी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ के सह प्रान्त प्रचारक मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
The post राजनांदगांव : आरएसएस का वृहद संचलन 29 जनवरी को appeared first on .