राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकरामुद्दीन सोलंकी को जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री का दायित्व सौंपा है। श्री सोलंकी के अनुभव को देखते हुए संगठन ने महती जवाबदारी सौंपी गयी है। इनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। महामंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपज बैज, प्रभारी महामंत्री (संगठन व प्रशासन) मलकीत सिंह गैंदू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू को आभार व्यक्त करते हुए श्री सोलंकी ने कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण जवाबदारी संगठन ने मुझे दी है। कांग्रेस संगठन के निष्ठापूर्वक कार्य कर पाार्टी को मजबूत करने का का काम करूंगा। श्री सोलंकी को महामंत्री बनाये जाने उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
The post राजनांदगांव : इकरामुद्दीन सोलंकी बने जिला काग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री, समर्थंकों में हर्ष appeared first on .