० खुज्जी विधायक ने किया मातृ शक्ति का सम्मान, सैकड़ों मितानिनों को भेंट किया प्रशस्ति पत्र और साड़ी
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के नगर पंचायत छुरिया में विकासखंड स्तरीय मातृ शक्ति सम्मान समारोह में विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने 6 सौ मितानिनों सहित नगर पंचायत में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक के साथ मंच पर अतिथि के रुप में शासकीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि महिलाएं मौजूद रहीं।
विधायक श्रीमती साहू ने अपने संबोधन में कहा कि, आपने समाज में जो योगदान दिया है उसके लिए आप सभी को प्रणाम है। कोरोनाकाल और दूसरी विपरित परिस्थितियों में आपके कंधे पर आए जिम्मेदारियों को आपने बखूबी निभाया है और निभा रहीं है। यह महिला सशक्तिकरण का उदाहरण तो है ही…इसमें मातृ शक्ति का भी भाव है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मोबाईल के माध्यम से संबोधित किया।
गौरतलब है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में अलग -अलग हिस्सों में इस आयोजन विधायक के नेतृत्व में किए जा रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य कोरोनाकाल में दी गई सेवाएं और समाज में महिलाओं के विशिष्ट योगदान के लिए उनका सम्मान करना है। इसमें मितानिनों को उनकी सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र व साड़ी भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है।
विधायक के हाथों यहां 6 सौ मितानिनों और नगर पंचायत छुरिया में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों का भी सम्मान किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व विधायक श्रीमती साहू के हस्ताक्षर वाले प्रशस्ति पत्र के साथ साड़ी भेंट कर विधायक ने मातृशक्तियों का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया।
श्रीमती साहू ने कहा किए मातृ शक्तियों के सम्मान का अवसर प्राप्त होना भी हमारे लिए बड़ा सौभाग्य है। अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों के अलावा आप सभी समाज में विशिष्ट योगदान दे रहीं हैं। एक महिला के जीवन के कई पहलू होते हैं और आप उन सभी में खुद को साबित कर रहीं हैं। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने इस दौरान मितानिनों की विभिन्न मांगों को पूरा करने पहल करने का भी आश्वासन दिया।
छुरिया में आयोजित मातृ शक्ति सम्मान समारोह में विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के साथ जिला पंचायत सदस्य कांति भण्डारी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, अंजली धावड़े, पूर्व पार्षद व समाजसेविका सरला गुप्ता, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा सिन्हा, जनपद सदस्य हेमलता बंजारे, भूनेश्वरी साहू, प्रतिमा साहू मंच पर मौजूद रहीं। वहीं तहसीलदार सुश्री अनुरिमा टोप्पो भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, पूर्व जनपद अध्यक्ष नेहरु साहू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, एल्डरमैन शकील कुरैशी, प्रेमलाल साहू, ब्लॉक समन्वयक आशा साहू, सुशीला अग्रवाल, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक देवेश्वरी भुआर्य, वंदना उइके, टीना साहू, चंपा बाघमारे, दीपा साहू, मंजूलता तुमरेकी, कामती साहू, सावित्री साहू, अंजू साहू, देवकी बाई, बिजमा उईके, शांति पडौटी, अर्चना यादव, मधु हुमने, सोहद्र साहू, संतोषी कंवर, गिरजा मांडले, बेद बाई, मानती बाई सहित अन्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने की प्रशंसा, मोबाईल से जुड़े
उक्त कार्यक्रम में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मोबाईल के माध्यम से जुड़े। उन्होंने मोबाईल पर ही संबोधित करते हुए मितानिनों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा किए कोरोना काल के दौरान मातृशक्तियों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को कांधे पर ढोकर जिम्मेदारी से पूरा किया। उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया।
सीएमओ को दी विदाई
उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी भी मौजूद थे। विधायक श्रीमती साहू ने उनका शॉल, श्रीफल व पेन भेंट कर सम्मान किया और उनके रायपुर स्थानांतरण पर शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। डॉ. चौधरी ने कहा कि, विधायक श्रीमती साहू स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सजग हैं। मैं उनकी कार्यशैली से तब से परिचित हूं, जब वे जिला पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की सभापति थीं। सभी ने डॉ. चौधरी का तालियों से अभिवादन किया। इस दौरान बीएमओ डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, बीपीएम रौशन नंदेश्वर भी मौजूद थे।
The post राजनांदगांव : एक महिला के जीवन के कई पहलू होते हैं और मितानिनों ने सभी में खुद को साबित किया है : छन्नी साहू appeared first on कडुवाघुंट.