राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम में इन्दामरा स्थित एबीस फैक्ट्री में आग लगी। आग लगने का कारण अज्ञात है।आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि आग की लपटे ऊपर तक देखी गयी। वहीं जिस खाने में आग लगी वहाँ सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग को बुझाने के लिए शहर की 3, डोंगरगांव से 1 वहीं दुर्ग से 2 और एबीस गाडी की दो दमकल की गाड़ी मौजूद रही।
The post राजनांदगांव: एबिस फैक्ट्री में लगी आग appeared first on .