गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज राजनांदगांव कलेक्टरेट में फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया गया,जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता लिया।
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है, इसका अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर ज्यादा है जिले की चार विधानसभा में महिला मतदाता की संख्या 408627 है,तो वहीं पुरुष मतदाता 406323 है। इस बार 1006 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया है उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर चुनाव आचार संहिता लग जाएगी।कलेक्टर एवं जिला का निर्वाचन अधिकारि डोमन सिंह ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण को हटाने के लिए टीम तैयार रहेंगे,आयोग के निर्देश अनुसार आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक पदाधिकारी के छायाचित्रों को शासकीय भवन से हटाने का कार्य किया जाए। सभी शासकीय वाहन सिटी बस से भी फोटो हटाए जाएंगे।इस दौरान सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाएंगे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।