राजनांदगांव। आदर्श ग्राम सुरगी में रवि शंकर शास्त्री कृषि महाविद्यालय परिसर में थापना देव (ग्राम देवता) के स्थान पर थापनेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना की गई। थापनेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना पंडित आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित की गई। इस स्थापना के अवसर पर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉक्टर रामना सिंह ,डॉक्टर एस एस सेगर ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु सुकृत साहू, पतंजली बाजपाई, आनंद साहू, नरेंद्र साहू, कमलेश साहू, नरोत्तम ,करन एवं कृषि महा विद्यालय के सभी स्टाफ,ग्रामीण जम उपस्थित रहे।
The post राजनांदगांव : कृषि महाविद्यालय सुरगी मे थापनेश्वर महादेव शिवलिंग हुई स्थापित appeared first on .