*राजनांदगांव में चोरी की कोशिश सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने सक्रियता से पकड़े चोर*
*जल्द कर सकती है खुलासा नागपुर से चोरों को ला रही पुलिस*
राजनांदगांव, 6-7 जनवरी की रात को वर्धमान नगर के मकान नंबर 35 में एक चोरी की कोशिश की गई। बंद मकान को देखकर चोरों ने यह अंदाजा लगाया कि घर के निवासी बाहर गए हैं। इस मौके का फायदा उठाने के लिए तीन नकाबपोश चोर महंगी सफेद ईको स्पोर्ट्स गाड़ी में पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इन चोरों की तस्वीरों को देखकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
*चोरों ने दरवाजा और ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे*
चोरों ने ताला और दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान पेट्रोलिंग गाड़ी का सायरन सुनकर वे डर गए और जल्दी से डोंगरगढ़ की ओर भाग गए। हालांकि, उनकी हरकतें सीसीटीवी में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गईं, जिससे पुलिस को कार्रवाई करने में मदद मिली।
कडुवाघूंट ने समाचार को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद पुलिस की सक्रियता से मिली कामयाबी”
कडुवाघूंट की रिपोर्ट और वायरल घटना की जानकारी ने पुलिस प्रशासन को सतर्क किया और वे घटना स्थल पर सक्रिय हो गए। सोशल मीडिया पर फैली जानकारी और वर्धमान नगर के उच्च पावर वाले कैमरे के फुटेज ने पुलिस को चोरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
डोंगरगढ़ में चोरी करने के बाद चोर नागपुर भागे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने बाद में डोंगरगढ़ में चोरी की और फिर नागपुर लौट गए। सूत्रों से पता चला है कि चोरों ने एक किराए की गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट हटा दी थी। लेकिन बाद में एक दुर्घटना के कारण पुलिस को उनका पूरा विवरण मिल गया, और चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
किराये की गाड़ी से चोरी की योजना*
सूत्रों के मुताबिक, चोरों ने किराए पर गाड़ी लेकर छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया और फिर गाड़ी की नंबर प्लेट हटा दी थी। पुलिस ने नागपुर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर चोरों को पकड़ लिया।
पुलिस की मुस्तैदी से चोरों का पर्दाफाश
विभागीय सूत्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच, शहर थाना और डोंगरगढ़ की टीम ने पूरी मुस्तैदी से काम किया और चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना है कि जल्द ही सभी अपराधियों को न्यायालय के हवाले किया जाएगा।पुलिस कल कर सकती है इस पूरे मामले का खुलासा सूत्र
The post राजनांदगांव: क्राइम रिपोर्ट: वर्धमान नगर में चोरी की कोशिश नाकाम, चोरों को पुलिस ने दबोचा appeared first on .