राजनांदगांव । शहर के पुराना गंज चौक में स्थित हनुमान मंदिर का जिर्णोद्धार कार्य प्रारंभ होने पर जय बजरंग हमाल कल्याण संघ ने वार्ड पार्षद श्रीमती मधु बैद का आभार जताया है।
हमाल संघ के शत्रुहन साहू ने कहा कि यह वर्षो पुरानी मंदिर है जहां हमाल बंधु एवं क्षेत्र के लोगों के आस्था का केन्द्र हैं। गंज चौक पर स्थित हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसमें मंदिर छोटा होने के वजह से उन्हें बड़ा आकार दिया जा रहा है लोगों का इस मंदिर के प्रति बहुत ही पुरानी आस्था है हनुमान जयंती पर्व को लेकर यहां पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की जाती है। जिसमें हनुमान जी का विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद हनुमान जयंती के दिन प्रसाद व भंडारा सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है गंज चौक सहित आसपास के लोग हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं।
श्री साहू ने आगे कहा कि निर्माण कार्य शुरू होने पर हमाल संघ के शत्रुहन साहू, सुदामा, अमरूद, विनोद, द्वारका, भरत, आल्हा, चंदन, एवं धनवा राम निर्मलकर आदि ने पार्षद महोदया मधु बैद का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर किया हैं ।
The post राजनांदगांव : गंज चौक में हनुमान मंदिर का जिर्णोद्धार ले रहा है बड़ा आकार हमाल संघ ने पार्षद का जताया आभार appeared first on कडुवाघुंट.