Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : गायत्री विद्यापीठ में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन

0 शिक्षाविद डॉ.ज्ञानेश श्रीवास्तव का प्रभावी मार्गदर्शन

राजनांदगांव। जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ में सीबीएसई एवं सीजी बोर्ड के शिक्षकों हेतु नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षाविद् श्री डॉ.ज्ञानेश श्रीवास्तव (पीएचडी) जो वर्तमान में प्राचार्य एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रूंगटा कॉलेज भिलाई में कार्यरत है। इनके द्वारा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को नई शिक्षा नीति के तहत प्रभावी मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डॉ.ज्ञानेश का स्वागत सम्मान शाला की प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर एवं एकेडमिक कोआर्डिनेटर श्री अमित उत्तलवार द्वारा किया गया। स्वागत भाषण श्रीमती नायर द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने डॉ.ज्ञानेश का स्वागत करते हुए कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नई शिक्षा का नीति का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना, सीखने व सीखाने की प्रक्रिया में सुधार के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है। जिसके तहत डॉ.ज्ञानेश का मार्गदर्शन आप सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। मैं शाला परिवार की ओर से डॉ.ज्ञानेश का हृदय स्वागत अभिनंदन करती हूँ।
इस कड़ी में डॉ.ज्ञानेश द्वारा नई शिक्षा नीति को एक सकारात्मक कड़ी बताते हुए इस पर सभी शिक्षकों को समर्पित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ उन्होंने नई शिक्षा नीति के अनेक फायदे बताए और उनके द्वारा कहा गया कि यह नीति निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को उनके ज्ञान एवं कौशलों को बढ़ाने में सहायक है। इससे आने वाली पीढ़ी निश्चित ही शिक्षा के साथ-साथ अपने ज्ञान कौशल को बढ़ाकर देश के विकास में सहायक सिद्ध होंगी। जहां डिग्री के साथ-साथ उन्हें रोजगार के भी पर्याप्त अवसर मिलेंगे। बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होगा, वे जमीन से जुड़कर  कार्य करेंगे। इस प्रक्रिया में उनके द्वारा बेहद प्रभावी ढंग से प्रोजेक्टर एवं अन्य टूल्स के माध्यम से शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। इसमें शिक्षकों ने सीखा कि हम बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अनेक कौशलों का विकास भी अनेक तरीकों से कर सकते है,। ताकी बच्चे हर क्षेत्र में मजबूती से आगे बढे। शिक्षा नीति में बडे स्तर पर व्यापक बदलाव से निश्चित ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। संपूर्ण आयोजन में शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा में आने वाली समस्याओं का उन्होंने सरल तरीके से समाधान प्राप्त किया। उक्त कार्यशाला सफल रहा। संचालन शिक्षिका श्रीमती गुरविंदर कौर एवं अंजली सोनवानी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यशाला में गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, श्री राजेश जैन, सचिव श्री गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, संरक्षक श्री नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी श्री हरीश गांधी, श्रीमती रूपाली गांधी, एकेडमिक प्रभारी श्री अमित उत्तलवार, प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर, श्रीमती पिंकी खण्डेलवाल, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती वंदना डुंभरे, प्रशासक अनिल वाजपेयी, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

The post राजनांदगांव : गायत्री विद्यापीठ में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=148922&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a6-12