Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों का आरक्षण

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत सरंपंच एवं पंच पदों के लिए लॉट निकालकर आरक्षण की कार्रवाई की गई। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों हेतु आरक्षित किया गया। जिले के 408 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग हेतु आरक्षण की कार्रवाई की गई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कुल 39 सरपंच पद में से 21 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है, शेष 18 पद मुक्त रखा गया है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल 102 पदों में से 52 पद महिलाओं एवं 50 पद मुक्त रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 64 पदों में से 33 पद महिलाओं एवं 31 पद मुक्त रखा गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए 203 पदों में से 102 पद महिलाओं एवं 101 पद मुक्त रखा गया है। इसी प्रकार जिले के 408 ग्राम पंचायतों के लिए 5 हजार 645 पंच पदों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग हेतु आरक्षण की कार्रवाई की गई। अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 550 पदों में से 372 पद महिला वर्ग एवं 178 पद मुक्त रखा गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल 1383 पदों में से 790 महिला वर्ग एवं 593 पद मुक्त रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 1031 पदों में से 590 पद महिला वर्ग एवं 441 पद मुक्त रखा गया है। अनारक्षित वर्ग के कुल 2681 पदों में से 1437 पद महिला वर्ग एवं 1244 पद मुक्त रखा गया है।  

The post राजनांदगांव : ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों का आरक्षण appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=192794