राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी के मुख्य चुनाव संचालक एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने आज चुनाव पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर कन्हारपुरी के बूथ नंबर 146, 147,और 148 के निवासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद उनके विरोध को निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेने का निवेदन किया है।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कन्हारपुरी वार्ड के निवासियों द्वारा उनके वार्ड की चरागाह एवं निस्तारी की 25 एकड़ भूमि को राजनीतिक दबाव के चलते छत्तीसगढ़ प्रशासन एवं कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा अन्य मद में आवंटित कर दिया गया है, जिसके कारण वार्ड वासियों में जबरदस्त आक्रोश है ।
प्रशासन को अनेकों बार बोलने के बाद भी राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासियों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि इस बार चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा, जिसके चलते लोकतंत्र की हत्या होगी ।
अतः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्य चुनाव संचालक मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, संतोष अग्रवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेकर प्रशासन को वार्ड वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दे या फिर इस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए।
The post राजनांदगांव : चुनाव बहिष्कार के कारणों का संज्ञान ले निर्वाचन आयोग – जिला भाजपा appeared first on .