राजनांदगांव. ग्राम अमलीडीह कला निवासी और कृषक ने अपनी मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 18 जुलाई सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच की है। ग्राम अमलीडीह कला निवासी, जो एक कृषक हैं, ने बताया कि वे अपनी होण्डा लियो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG08/AR/2210, नीला रंग) लेकर जलाराम स्वीट्स की दुकान पर मिठाई खरीदने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सुबह करीब 10:00 बजे जलाराम स्वीट्स के सामने ओवरब्रिज के नीचे खड़ी की थी और दुकान में चले गए। जब वे लगभग 11:00 बजे वापस आए, तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल वहाँ नहीं थी। उन्होंने आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली। मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी उन्होंने अपने दोस्ती और घरवालों को दी है। कृषक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है।
The post राजनांदगांव: जलाराम स्वीट्स के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, कृषक ने की रिपोर्ट दर्ज… appeared first on .