Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : जल जीवन मिशन से घर में ही नल से स्वच्छ जल मिलने से बदली ग्राम मुरमुंदा की तस्वीर

– हर घर नल से जल मिलने पर ग्रामीण जन-जीवन में आया अभूतपूर्व परिवर्तन

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय राजनांदगांव से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा में जल जीवन मिशन अंतर्गत घर में ही नल से स्वच्छ जल मिलने से गांव की तस्वीर ही बदल गयी है। लगभग 200 परिवार वाले इस गांव में अब ग्रामीणों को घर पर ही स्वच्छ जल मिलने लगा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य हर घर तक नल द्वारा स्वच्छ और सुरक्षित पानी पहुंचाना है। जल जीवन मिशन से हर घर नल से जल मिलने पर ग्रामीण जीवन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
सरपंच कल्पना साहू ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत मोंगरा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत लगभग 43 एफएचटीसी कनेक्शन कर गांव में नल जल योजना स्थापित की गयी है। जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल रहा है। स्वच्छ पानी की उपलब्धता से जल जनित बीमारी में कमी आयी है और ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। पानी लाने में लगने वाला समय बचाने के कारण ग्रामीण महिलाओं को अन्य कार्यों में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में जल संरक्षण और जल के कुशल उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम सतत चलाये जा रहे हंै। जिससे पेयजल उपलब्धता की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत 1730 मीटर की डिस्ट्रीब्यूशन एवं 850 मीटर की राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाकर गाव में पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। ग्राम मुरमुंदा हर घर जल घोषित हुआ है। गांव की निवासी शशि शिवारे ने बताया की जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल मिलने से न केवल पानी की समस्या का समाधान हुआ है, बल्कि यह ग्रामीण विकास और आर्थिक समृद्धि का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है। उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

The post राजनांदगांव : जल जीवन मिशन से घर में ही नल से स्वच्छ जल मिलने से बदली ग्राम मुरमुंदा की तस्वीर appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=181697