राजनांदगांव वार्ड क्रमांक 39 गौरव पथ स्थित शासकीय नर्सिंग हॉस्टल के पीछे जोगी नगर में कई परिवार नाले के किनारे सिंचाई की जमीन पर बसे हैं। नाले के किनारे बस्ती होने के कारण इन्हें स्थाई पट्टे शासन से प्राप्त नहीं होने से यह अस्थाई तौर पर 50 से 60 परिवार आवास निर्माण कर झुग्गी बस्ती में पिछले 30 से 40 वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं। निवासरत परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी एचपी के तहत व्यवस्थापन अंतर्गत आवास प्रदान करने के लिए आवास योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता इमरान खान के नेतृत्व में आवास योजना की टीम इन परिवारों के बीच में जाकर योजना के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई।
योजना के मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत डबरी पारा, मोती तालाब, बजरंग नगर, शंकरपुर तालाब, इंदिरा सरोवर, पुराना गंज चौक, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे आदि स्थानों पर अवैध रूप से अस्थाई तौर पर निवासरत 381 परिवारों को लखोली, मोहारा, रेवाडीह में निर्मित सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला आवासों में मात्र 75 हजार के आसान किस्तों में आवास की सुविधा प्रदान की गई। आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर टीम ने बताया कि नाले के किनारे अवैध रूप से निवास करने पर पट्टा नहीं दिया जाएगा। यहां से खाली करा दिया जाएगा।
The post राजनांदगांव : जोगी नगर में झुग्गी बस्ती के 60 परिवारों को हटाएंगे, appeared first on .