राजनांदगांव। नवरात्रि की सप्तमी पर बुधवार 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह श्री लोहाणा महाजन बाड़ी में चल रहे नवरात्र गरबा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने पूरी भक्ति-भावना के साथ मातारानी की पूजा अर्चना की। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का श्री लोहाणा महाजन के अध्यक्ष दीपक भाई बुद्धदेव, ट्रस्टी सुरेश पी. कोटक, सुरेश एच. लाल, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीता डी. रायचा, युवा मंडल अध्यक्ष हिमांशु रायचा व अन्य सामाजिकगण ने स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश पटेल, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल व राजेश श्यामकर, भावेश बैद उपस्थित थे। उक्त जानकारी सचिव योगेश कोटक व पीआरओ मनीष साहिता ने दी।
The post राजनांदगांव: डॉ. रमन सिंह लोहाणा महाजन वाड़ी के रास गरबा में हुए शामिल appeared first on .