0 प्रदेश प्रभारी अंजनी साहू के साथ जिला के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ /तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ ग्राम अछोली 7 फरवरी को मां कर्मा समुदायिक भवन में आवश्यक बैठक किया गया। बैठक का शुभारंभ भक्त माता कर्मा के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर आरती कर किया गया। बैठक में व्यवसायिक परिसर के पीछे छत निर्माण कार्य, कर्मा मंदिर निर्माण कार्य हेतु, शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करने, परिवारिक समस्या का निराकरण एवं अंतर जाति के संबंध में बैठक पर विस्तृत चर्चा पर परिचर्चा हुई।
इस अवसर पर बैठक में भागवत साहू, नीलमणी साहू, श्रीमती अंजनी साहू, श्रीमती नीरा साहू, मदन साहू ,नंदू राम साहू ,जोधी राम साहू ,नोबेल साहू, हेमंत साहू, डीकेश साहू, हंसराज साहू,कामता प्रसाद साहू, भूषण लाल साहू ,छबिराम साहू, सत्यरूपा साहू,सुजाता साहू,पूर्णिमा साहू,राधिका साहू सरस्वती साहू, धर्मेंद्र कुमार साहू, मनीष साहू, मोहन साहू, प्रकाश साहू, हेमंत कुमार साहू, भोपेश्वर साहू, मनसुख साहू, कवल दास साहू, मोहन साहू,सुख चरण साहू, खिलेश्वर साहू, बोधि साहू, हेमंत साहू, सुंदर साहू ,प्रेम लाल साहू, भागवत साहू, सुदर्शन साहू, वीरेंद्र साहू ,रेवाराम साहू ,कचरू साहू, भारत लाल साहू ,मदन मोहन साहू ,गिरीश साहू, निरंजन साहू, दीनू राम साहू ,रेवाराम साहू, दुर्गेश साहू, पवित साहू, राजकमल साहू, देवेंद्र कुमार साहू, सोमनारायण साहू,रूपेन्द्र साहू आदि सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक सभा को संबोधित करते हुए राजनांदगांव जिला के प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती अंजनी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए युवा पीढ़ी एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा धर्म संस्कृति से अवगत कराएं एवं अंधविश्वास से बचें और प्रत्येक तहसील जिला ग्रामीण में मिलकर सामाजिक कार्यशाला आयोजित किया जाए परिवार को संस्कारवान बनाएं समाज और धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है संविधान एवं कानून पारित करना चाहिए केंद्र एवं राज्य सरकार को ताकि समाज में हो रहे धर्मांतरण को रोका जा सके।
जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के लिए सभी जाति के लोगों से जुड़ कर काम करने की आवश्यकता है धर्मांतरण में गए व्यक्तियों को सामाजिक सहमति नहीं देंगे और समाज को एकता और संगठित होकर कार्य करें तभी समाज का विकास होगा सभी समाज मिलकर धर्मांतरण को रोकने का प्रयास सतत किया जाएगा।
जिला साहू संघ महामंत्री नीलमणी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में संगठित होकर एक साथ मिलकर सर्व समाज अपनी जिम्मेदारी को निभाए तभी धर्मांतरण जैसे सामाजिक कुरीतियों से हमें मुक्ति मिलेगी। जिला साहू संघ उपाध्यक्ष मदन साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज एक देवता के समान हैं आने वाले पीढ़ी को उनके उद्देश्यों को बताएं और सर्व समाज में जन जागरूकता लाकर आने वाली पीढ़ी को समाज की गतिविधियों से अवगत कराकर शिक्षा और संस्कार वान बनाना हम सब की महती जिम्मेदारी है। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी जोधी राम साहू, नंदू राम साहू ,श्रीमती नीरा साहू ,डीकेश साहू हंसराज साहू ने भी संबोधित किया। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी जोधी राम साहू, नंदू राम साहू ,श्रीमती नीरा साहू, डिकेश साहू ,हंसराज साहू ने भी संबोधित किया। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू मिडिया प्रभारी ने दी।
The post राजनांदगांव : डोगरगढ़ साहू समाज की बैठक में धर्मांतरण पर चर्चा appeared first on .