राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के ग्राम तुर्रेगढ़ (तलवारटोला) में दो दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके समापन में बतौर अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, घावड़े सरपंच, दयाल दास साहू, चंदू लाल पटेल शामिल हुए।
आयोजन में पहुंचे भाटिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पवन सुत हनुमान जी के जयकारा लगाकर कहा कि श्री रामायण जी के आयोजन में आयोजन स्थल में पहुंचने से ही व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा कार्य करने लगती है, हमें इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने जीवन में आदर्श चरित्रों को समाहित कर जीवन जीने की सीख मिलती है, जिसे हम आप सभी को आत्मसात करके अपने परिवार समाज ग्राम में न्याय पूर्वक, अनुशासन प्रिय, सरल, सुगम जीवन जीने की सीख मिलती है। आप सभी ने बहुत ही अच्छा धर्म सभा का आयोजन किया, जिसके लिए मैं समस्त ग्रामवासियों को बधाई देता हूं। आप सभी ने अपने ग्राम के पावन मंच एवं ग्राम में स्थान दिया, इसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योतिष भुआर्य, कुंदन दास साहू, गोपी राम साहू, कौशल चंद्रवंशी, प्रशांत मंडल, हीरसिंग भुआर्य, पलटन राम, डीपी परतेती, रेशमा परतेती, उमेश्वरी बाई, छबीला लाल, प्यारेलाल साहू, ग्राम विकास मानस मंच के सदस्य तुर्रेगढ़ (तलवारटोला) के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
The post राजनांदगांव : तुर्रेगढ़ दो दिवसीय श्री रामायण सम्मेलन में शामिल हुए जगजीत सिंह भाटिया appeared first on .