Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा का पोस्‍टर अभियान

0 महिला मोर्चा और भाजयुमो ने शराब भट्टी सहित चौक-चौराहों पर पोस्‍टर चिपकाए

राजनांदगांव। जिला भाजपा महिला मोर्चा एवं जिला भाजपा युवा मोर्चा ने संयुक्‍त रुप से छत्‍तीसगढ़ सरकार के दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के खिलाफ पोस्‍टर अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत महिलाओं और युवाओं ने शहर के चौक – चौराहों में भूपेश बघेल सरकार की करतूतों से वाकिफ कराने वाले पोस्‍टर चिपकाएं हैं। अभियान की शुरुआत शहर के नंदई चौक से हुए जिसके बाद सभी महिला और युवा नेता मोहारा स्थित शराब दुकान भी पहुंचे। यहां भी उन्‍होंने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए भूपेश सरकार की खिलाफत की और पोस्‍टर चिपकाया।

प्रदेश में दो हजार करोड़ के अवैध शराब के घोटाले को लेकर भाजपा आक्रामक है। इस मामले में सीधे मुख्‍यमंत्री और आबकारी मंत्री सहित कई अफसरों और नेताओं की भूमिका को लेकर भाजपा ने आरोप लगाए हैं। ईडी की कार्रवाई में ही इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। भाजपा नेताओं ने कहा कि – यह सारा गोरखधंधा मुख्‍यमंत्री के संरक्षण में ही हुआ है। जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्‍यक्ष किरण साहू व जिला भाजयुमो अध्‍यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने संयुक्‍त रुप से कहा कि – हमने दो हजार करोड़ के अवैध शराब घोटाले के खिलाफ पोस्‍टर अभियान शुरु किया है। इस पोस्‍टर से लोगों को छत्‍तीसगढ़ की मौजूदा भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली सरकार की कारस्‍तानियों की जानकारी मिलेगी।

गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वायदा करने वाली ये सरकार आज नकली शराब बेच रही है। इस प्रकरण में मुख्‍यमंत्री, आबकारी मंत्री सीधे दोषी हैं और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शन में मुख्य उपस्थित भाजपा के वरिष्‍ठ नेता खूबचंद पारख, प्रदेश उपाध्‍यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश प्रवक्‍त नीलू शर्मा, श्रीमती रेखा मेश्राम, महिला भाजपा मोर्चा जिला अध्‍यक्ष किरण साहू, किशुन यदु, शिव वर्मा, तरुण लहरवानी, रघुवीर वाधवा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह,आकाश चोपड़ा, विजय रॉय, मणीभास्कर गुप्ता,अशोकदित्य श्रीवास्तव, अरुण साहू,रानू जैन, गगन आईच, सुमीत सिंह भाटिया उपस्थित थे।इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी संगीता मिश्रा, महामंत्री पारुल जैन, देवकुमारी साहू, मिथलेश्‍वरी वैष्‍णव, सरस्‍वती यादव, पुष्‍पा गायकवाड़, तेजमाला देशमुख, रेखा मेश्राम, पूनम शर्मा, आभा श्रीवास्‍तव, जनपद अध्‍यक्ष छुरिया किरण वैष्‍णव, जनपद अध्‍यक्ष राजनांदगांव प्रतीक्षा भंडारी, अंजू त्रिपाठी, जमुना साहू, छाया तिवारी, इंदुमति साहू, मणीभास्‍कर गुप्‍ता, गीता साहू, भेषबाई साहू, मालती उईके, शंगुन गंधर्व, उत्‍तरा निषाद, संगीता मिश्रा, साक्षी भाटिया, शांति पात्रे, सरिता उइके, सुधा पवार भी मौजूद थीं। भाजयुमो के महामंत्री डिकेश साहू, प्रदेश कार्यकारिणी दुर्गेश साहू, पिंटू वर्मा, उज्‍जवल कसेर, प्रखर श्रीवास्‍तव, सज्‍जन सिंह ठाकुर, जयंत साहू, कमलेश प्रजापति, चेतन यादव,आशीष जैन, आशुतोष सिंह, हेमदीप साहू, कमलेश लहरे, प्रहलाद सिन्‍हा, रवि साहू, आदित्‍य पराते, प्रवीण शुक्‍ला, अंशुल श्रीवास्‍तव अभिषेक पांडेय, टिकेश्‍वर सिंह, करण बग्‍गा, राघव ठक्‍कर, कमलेश बंधे, नितेश नायक, सोहन साहू, कृष्‍ण निषाद, रोहित सिन्‍हा, आशीष सोरी, अभिषेक सेन, अर्जुन राजपुरोहित, सौरभ सिंह राजपूत, प्रिंस राजपूत, ललित निषाद, सहित अन्‍य कार्यकर्ता भी अभियान में शामिल हुए।

The post राजनांदगांव : दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा का पोस्‍टर अभियान appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=86207