महापौर ने किया वार्ड नं. 45 में मुक्तिधाम जीर्णाेद्धार कार्य का भूमिपूजन
राजनांदगांव 1 अपै्रल। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 18.00 लाख रूपये की लागत से कौरिनभाठा वार्ड नं. 45 में गोकुल नगर मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्री सतीश मसीह, वार्ड नं. 45 के पार्षद श्री गगन आईच, पार्षद विजय राय विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के श्री लोकेश साहू, जीतू यादव, राजू रंगी व श्री अरूण राव ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में विकास कराये जाने मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण के लिये उनके द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिससे वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज वार्ड नं. 45 में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य करने भूमिजून किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
शहर को कचरा मुक्त बनाने स्वच्छता दीदीयो ने निकाली मोबाईल एवं टार्च वेस्ड मसाल रैली महापौर ने दिखाई हरी झंडी
राजनांदगांव 1 अपै्रल। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ उत्सव के तहत देश एवं प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कडी मेें महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नेतृत्व में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा कचरा मुक्त शहर बनाने स्वच्छता मित्र व स्वच्छता दीदीयों की कार्यशाला व स्वास्थ्य परीक्षण, जीरो वेस्ट इवेंट, नुक्कड नाटक, स्वच्छता शपथ, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने समझाईस तथा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कचरा मुक्त शहर के लिये गत दिवस संध्या स्वच्छता दीदीयों ने मोबाईल एवं टार्च वेस्ड मसाल रैली निकाली, रैली का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा देश एवं प्रदेश भर में स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छ उत्सव का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना, स्वच्छता से जोडना, कचरे का स्त्रोत में ही पृथककरण करने समझाईस देना, कचरा हरा गीला सूखा नीला में रखने समझाईस देना, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, न गंदगी करूगा न किसी और को करने दूंगा इस प्रकार लोगों को स्वच्छता से जोडना है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों की हमारे शहर को साफ सुथरा रखने में अग्रणी भूमिका होती है। आज के इस रैली का मुख्य उद्देश्य भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना हम पूर्ण रूप से शहर को स्वच्छ नहीं रख सकते, स्वच्छता में जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मैं आज इस अवसर पर आप सभी से स्वच्छता में सहभागी बनने आव्हान करती हॅॅू, तभी हम इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शासन का स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाना एंव स्वच्छता से लोगों को जोडना हैै। उन्होंने कहा कि जैसे सफाई में हमारे स्वस्थ्य कर्मियों, स्वच्छता दीदीयों की महती भूमिका तो होती है, लेकिन बिना जन सहभागिता से पूर्ण रूप से स्वच्छता संभव नहीं है। आप सब निष्ठापूर्वक कार्य करने के अलावा नागरिकों को भी स्वच्छता से जोडे, घर घर जाकर जागरूकता लावे। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री धकेता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने भी नागरिकों स्वच्छता जागरूकता से जुडने अपील किये। स्वच्छता रैली में निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित स्वच्छता दीदीया उपस्थित थी।
बेरोजगारी भत्ता हेतु आज से ऑनलाईन आवेदन
सत्यापन के लिये 10 सेन्टर निधारित
राजनांदगांव 1 अपै्रल। राज्य शासन द्वारा 1 अपै्रल से शिक्षित बेरोजगारों को राशि 2 हजार 5 सौ रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिये जिलाधीश श्री डी. सिंह के निर्देश पर ऑनलाईन आवेदन उपरांत सत्यापन के लिये आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने 10 सेन्टर निर्धारित किया है। जहॉ आवेदन जॉच के लिये शासकीय व्याख्यातों की ड्यूटी लगाई गयी है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 अपै्रल 2023 से बेरोजगारी भत्ता फार्म प्रक्रिया ऑनलाईन शूरू हो रही है, इस हेतु आवेदक स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर सिस्टम या सुविधा अनुसार किसी भी च्वाईस सेन्टर से वेबसाईड ूूूण्इमतवरहंतपइींजजंण्बहण्दपबण्पद में आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिये आवेदक छत्तीसगढ का मूल निवासी हो। आवेदन किये जाने वाले वर्ष में 1 अपै्रल 2023 को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष की हो। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी, 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो, छत्तीसगढ के किसी जिला राजनांदगांव एंव स्व रोजगार दर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो तथा 1 अपै्रल 2023 को उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम 2 वर्ष पुराना हो। आवेदक की स्वयं की आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो तथा तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र व आवेदक का बैंक खाता, आधार कार्ड व एक कलर फोटो हो, उक्त आधार पर ही बेरोजगारी भत्ता की पात्रता होगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधीश महोदय के निर्देश पर बेरोजगारी भत्ता हेतु प्राप्त ऑनलाई आवेदन एवं प्रमाण पत्रों की जॉच तथा सत्यापन के लिये दल का गठन किया गया है। दल में शासकीय व्खाख्याताओं एवं कर्मचारियों को सत्यापन की जिम्मेदारी दी गयी है। सत्यापन के लिये 10 केन्द्र बनाये गये है जिनमें गांधी सभागृह, पं. गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम, ठा.प्यारेलाल स्कूल, शासकीय प्रेस के पीछे स्थित चिखली सामुदायिक भवन, गजानन माधव मुक्तिबोध हायर सेकेन्ड्री स्कूल, सामुदायिक भवन संजय नगर लखोली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्री, शासकीय प्राथमिक शाला बजरंगपुर नवागांव, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदी व शासकीय प्राथमिक शाला चौखडिया पारा केन्द्र में सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन उपरांत पात्र बेरोजगारों को 1 अपै्रल 2023 से बेरोजगारी भत्ता का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने आवेदन कर शासन की योजना का लाभ लेने की अपील की है।
महावीर जयंती पर 4 अपै्रल को मटन मार्केट बंद
राजनांदगांव 1 अपै्रल। राज्य शासन के निर्देशानुसार महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 4 अपै्रल दिन मंगलवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही करते हुये 5 हजार रूपये तक जुर्माना करने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त स्वच्छता निरीक्षकों को उक्त दिवस को आपने अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये है।
The post राजनांदगांव निगम समाचार appeared first on .