Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : पर्यावरण को लेकर भामसं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला

राजनांदगांव। जिले में बढ़ते प्रदूषण एवं इसके रोकथाम के उपाय करने को लेकर भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल पिछले दिनों जिलाधीश संजय अग्रवाल से मिलकर अपने सुझाव दिये व इस हेतु सहयोग करने की भी बात कहीं।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधीश को प्रस्तुत ज्ञापन में कहा गया कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या जिले या देश में ही नहीं पूरे विश्व में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रदूषण के कारण नागरिकों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, वर्तमान में पेड़ों की कटाई काफी बड़ गई है, पर इसकी तुलना में वृक्षारोपण कम हो रहा है, जिस वजह से तापमान पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बढ़ गई है। सही प्रकार से जल संरक्षण न हो पाने के कारण भू-जल का स्तर नीचे जाने लगा है इससे कई स्थानों पर पानी की समस्या बढ़ने लगी है। भारतीय मजदूर संघ ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करता है कि जिले में होने वाली सभी प्रकार के प्रदूषणों पर विशेष ध्यान देते हुये इसके रोकथाम के तत्काल उपाय किये जायें। वायु प्रदूषण पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं इसे कम करने हेतु उचित उपाय किया जाये, नदीं व नालों के पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिये आवश्यक उपाय किये जाये। अनावश्यक पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जाये व वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाये। सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामानों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाये। जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुये वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा के जल को भू-जल में रिचार्ज करने की नियमानुसार व्यवस्था की जाये। शहर से निकलने वाले कचरों के प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाये तथा ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्यवाही की जाये तथा ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा, सुदर्शनदास मानिकपुरी, नरेश कुमार साहू, गोपाल साहू, अल्का बारसागढ़े, भारती शर्मा, धनेश्वरी साहू सहित अनेक लोग शामिल थे।

The post राजनांदगांव : पर्यावरण को लेकर भामसं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=148906&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b