Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : बारिश के पूर्व नाला सफाई अभियान की स्थिति देखने पहुचे आयुक्त

जी.ई.रोड में फैलाकर फल दुकान लगाने, कचरा जलाने पर जतायी नराजगी

संबंधित पर जुर्माना लगा दुकान हटाने के दिये निर्देश

राजनांदगांव 11 जून। नगर निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा बारिश के पूर्व शहर के सभी बड़े नाली नालो की सफाई कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत चरणबद्ध शहर के प्रमुख नाली-नालो की सफाई मेनुवल एवं जे.सी.बी. के माध्यम से कराई जा रही है। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने आज आर.के.नगर, पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे के नाले की सफाई का निरीक्षण किया और निगम सीमाक्षेत्र के सभी नालो व नालियों की मानसून पूर्व अच्छी तरह से सफाई करवाने स्वास्थ्य अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल व वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जी.ई.रोड मंे मनोकामना भवन के पास फैलाकर फल दुकान लगाने तथा कचरा जलाने पर नराजगी व्यक्त करते हुये फल वाले को दुकान हटाने कहा तथा जुर्माना लगाने के निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नालो एवं नालियों की सफाई के दौरान विशेष सतर्कता बरते। पालिथीन, झिल्ली पन्नी नालियों में न रहने पाये, क्योकि झिल्ली पन्नी फसने से पानी निकासी बाधित होती है। उन्होंने कहा कि पानी भरान क्षेत्र नंदई, इंदिरा नगर, जिला चिकित्सालय के सामने के नालों की अच्छी तरह से सफाई कराये, झिल्ली पन्नी फसने को रोकने यथासंभव जाली लगाने के निर्देश सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम को दिये। इसके अलावा निचली बस्तिया जहॉ पानी भरान की स्थिति निर्मित होती है वहा के नाली नालो की सफाई करे, जरूरत पडने पर कच्ची नाली खोदे, बारिश के पूर्व शहर के सभी नालो की अच्छी तरह से सफाई करावे, ताकि बारिश में बरसाती पानी की निकास हो सके।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गो तथा जी.ई.रोड के किनारे, आर.के.नगर मोड के पास फल एवं अन्य समान विक्रेता जिनके द्वारा फैलाकर दुकान लगाया जाता है, कचरा फैलाया व जलाया जाता है उसे यातायात विभाग के साथ मिलकर हटाने की कार्यवाही करे, कचरा जलाने व फैलाने पर जुर्माना लगावे, सड़े गले फल सब्जी विक्रय पर जप्ती की कार्यवाही करे।

The post राजनांदगांव : बारिश के पूर्व नाला सफाई अभियान की स्थिति देखने पहुचे आयुक्त appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=148919&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0