अप०क० 179/24 धारा-331 (4),324 (4),305 (ई).62 बीएनएस
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में जिले में आये दिन चोरी के घटना को गद्दे नजर रखते हुए रात्रि पेट्रोलिंग एवं पैदल पेट्रोलिंग करने हेतु सभी थाना / चौकी को निर्देशित किया गया है। इसके परिपालन में थाना सोमनी पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गस्त किया जा रहा है।
आज दिनांक 28,29.07.2024 के दरमियानी रात को करीबन 02.45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिला की ग्राम सोमनी में लगे बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के नियत से शटर का ताला तोडकर एटीएम अंदर घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा है तभी तत्काल सोमनी पुलिस द्वारा तत्परता दिखातें हुए मौके पर एटीएम के पास पहुंचा जो शटर का ताला टुटा देख कर शटर बाहर से बंद कर दिया गया। जिससे आरोपी भागने में असफल रहा और मौके पर पकडा गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान अपना नाम स्वपनिल मंगर पिता जर्नादन मंगर उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम सालई, कुही, ओपी पाचगांव नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताया। आरोपी द्वारा बताया गया कि वह बैल दौड में करीबन 200000 लाख रू. हार गया था जिससे परेशान होकर कोई बडी धटना कर पैसा कमाने के मंसा से एटीएम से पैसा चोरी करने कि ठान लिया और अकेले ही घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। जो मौके पर थाना सोमनी पुलिस द्वारा आरोपी स्वपनिल मंगर को मौके पर पकडकर उसके कब्जे से लोहा कटर मशीन, वायर कटर, पेचकश व पाना पेंचिस तथा प्लास मौके में जप्त किया गया। तथा एटीएम को तोड-फोड करने से लाखो रूपये का नुकसान हुआ है, आरोपी के विरूद्ध थाना सोमनी में अपराध क. अप०क० 179/24 धारा-331 (4),324(4),305 (ई), 62 बीएनएस कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक जलालुददीन खान, सउनि बिरेन्द्र नाविक, आर० लावन तारम, लीलाराम साहू, अनिल रात्रे व समस्त स्टाफ थाना सोमनी का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
नाम आरोपी
The post राजनांदगांव: बैल दौड़ के सट्टे में गंवाए 2 लाख रुपए, रिकवरी के लिए बनाया प्लान, ताला टूटा दिखा तो पुलिस ने गिराया शटर, अंदर मिला चोर, नागपुर से बाइक पर अकेले ही निकल पड़ा ATM लूटने… appeared first on .