राजनांदगांव- सावन के प्रथम सोमवार को निकाली गई बाबा श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी की पालकी यात्रा के दौरान महाकाल भक्तों ने मानव मंदिर चौक पहुंच आतिशबाजी एवं जय श्री महाकाल के नारों के साथ शहर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख को सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एवं धर्म के प्रति सदैव सेवा भाव दिखाते हुए अग्रणी रह कर मानव मंदिर चौक को श्री महाकाल चौक का नाम देने पर आतिशबाजी के साथ आभार व्यक्त किया
ज्ञात है कि सावन के पूर्व ही महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी ने मानव मंदिर चौक को श्री महाकाल चौक रखने की एवं श्री महाकाल चौक में भगवान शिव के त्रिशूल एवं डमरु की स्मृति लगाने की घोषणा की थी जिससे सभी महाकाल भक्तों एवं धर्म प्रेमियों में हर्ष उल्लास का माहौल था इसी के तहत सिंघोला स्थित राजराजेश्वर महाकाल मंदिर एवं महाकाल सेना द्वारा आयोजित पालकी यात्रा के दौरान महाकाल भक्तों ने आतिशबाजी कर महापौर हेमा देशमुख जी को विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट किया साथ ही श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी की पवित्र पालकी को होने वाले श्री महाकाल चौक की परिक्रमा करा कर शहर के हृदयस्थल को शिवमई किया
The post राजनांदगांव : महापौर हेमा देशमुख को श्री महाकाल चौक की घोषणा के लिये महाकाल भक्तो ने आभार व्यक्त किया appeared first on .