0 नागतराई मे वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थापित
राजनांदगांव। डोगरगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागतराई में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर सामाजिकजन समेत पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मती हेमिन लाउत्रे ने माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए।सर्व आदिवासी समाज ने शौर्य,साहस की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती की शहादत को नमन करते हुए श्री मती हेमिन लाउत्रे ने वीरांगना रानी दुर्गावती को अदम्य साहस एवं शक्ति की प्रतीक बताते हुए कहा कि आज जहां महिलाएं नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, वहीं महारानी दुर्गावती का इतिहास स्वर्णिम रहा। वह अदम्य साहस की प्रतीक मानी गई है। उनके त्याग, साहस एवं बलिदान को आज भी देश सम्मान के साथ याद करती है। इस दौरन बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।
The post राजनांदगांव : महारानी दुर्गावती का इतिहास स्वर्णिम : हेमिन लाउत्रे appeared first on .