राजनांदगांव . कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज को दोपहर 1 बजे स्टेशन पारा निवासी (वार्ड नं. 12) युवक पर हमला हुआ। युवक अपनी बुआ के साथ गोल बाजार मार्केट, जय स्तंभ चौक आया था। युवक ने अपनी बुआ को बाजार में छोड़कर म्युनिसिपल ग्राउंड पार्किंग से फौआरा चौक की ओर रहा था .
इस दौरान म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड पार्किंग के पास, मोहल्ले का ही निवासी ने युवक की गाड़ी रोककर उसे घूरने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। युवक द्वारा गाली देने से मना करने पर, युवक ने गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी दी और अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से मारपीट की।
हमलावरों ने युवक को हाथ-मुक्का से मारा और किसी एक ने अपने पास रखे चाकू से युवक के गले पर वार किया, जिससे खून निकलने लगा। घटना के बाद युवक वहां से भागकर अपने दोस्त को फोन किया और पूरी घटना बताई। उसके बाद दोनों कोतवाली थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक ने पुलिस से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है .
The post राजनांदगांव : म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड के पास युवक पर हमला: 4 लोगों ने मिलकर की मारपीट appeared first on .