ग्राम मडई में काम कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
राजनांदगांव. ग्राम सीताकसा के निवासी हेमलाल यादव (23 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। हेमलाल 15 नवंबर 2024 की रात मेटेपार में आयोजित मडई मेले में गुपचुप ठेले पर काम कर रहा था। उसके पिता ने रात करीब 3 बजे मेला स्थल पर हेमलाल से मुलाकात की थी और उसे मेला खत्म होते ही घर लौटने को कहा था।
अगले दिन 16 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे, जब हेमलाल घर नहीं लौटा, तो उसके पिता ने उसे फोन किया। कॉल का जवाब ग्राम फाफामार के निवासी प्रकाश साहू ने दिया और बताया कि फाफामार-गैंदाटोला सड़क के किनारे आमा पेड़ मोड़ पुलिया के पास एक युवक का शव और मोटरसाइकिल पड़ी है।
मौके पर पहुंचकर परिजनों ने देखा कि वह शव हेमलाल यादव का था। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटें थीं और रक्तस्राव हो रहा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात वाहन ने हेमलाल को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हुई।
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
The post राजनांदगांव : युवक की सड़क हादसे में मौत appeared first on .