खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास संभव – मोनू बहादुर
राजनांदगांव। संस्कारधानी तीरंदाजी संघ ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में मिनी, सबजूनियर और जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मोनू बहादुर (अध्यक्ष, जिला भाजयुमो) ने खिलाडिय़ों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, मैं युवा दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। स्वामी विवेकानंद की स्मृति में यह आयोजन तीरंदाजी संघ द्वारा किया गया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। यहां जो टैलेंट देखने को मिला है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। कोचों की मेहनत से खिलाड़ी निश्चित रूप से राजनांदगांव का नाम बेहतर स्थान पर ले जाएंगे। मैं तीरंदाजी संघ, खिलाडिय़ों और कोच राहुल साहू व कुशल रजक को बधाई देता हूं।
विशिष्ट अतिथि सुमीत भाटिया (मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो उत्तर मंडल) ने कहा कि असुविधाओं के बावजूद इतना अच्छा प्रदर्शन काबिलेतारिफ है। खेल सामग्री की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे दूर करने के लिए विधायक डॉ. रमन सिंह तक मांग पहुंचाई जाएगी।
प्रखर श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो दक्षिण मंडल) ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों के आत्मविश्वास और कौशल को बढ़ाने में सहायक होती हैं।
प्रतियोगिता के विजेता मिनी वर्ग में हरषु नेताम प्रथम और वेदिका नेताम द्वितीय स्थान पर रहे। सबजूनियर वर्ग में टिकेश्वर ने प्रथम और यशराज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में अलका ने प्रथम और अर्जुन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह में विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोनू बहादुर (अध्यक्ष, जिला भाजयुमो), सुमीत भाटिया (मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो उत्तर मंडल), प्रखर श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो दक्षिण मंडल) , गेमु कुंजाम, डॉ. नीता नायर (क्रीड़ा अधिकारी, कमला कॉलेज), अरूण चौधरी (क्रीड़ा अधिकारी, दिग्विजय महाविद्याल), सज्जन सिंह ठाकुर, कोच राहुल साहू,कोच कुशल रजक,अमित यादव भूपेन्द्र सिन्हा, अंजली यादव और बड़ी संख्या में खिलाड़ी व पालकगण उपस्थित थे।
The post राजनांदगांव : युवा दिवस पर तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न appeared first on .