राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल इन दिनों एक प्रतिनिधि मंडल के साथ देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रवास है, इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिये आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया व अनेक केन्द्रीय मंत्रियों व राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक-राजनीतिक चर्चा की।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केन्द्रीय नेताओं से मिलने के क्रम में कल रात उन्होनें केन्द्रीय श्रम, खेल व युवा कल्याण मंत्री डॉ मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया जी से भेंट कर उन्हे शुभकामनाएं दी इसी क्रम में केछत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद व केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू से सौजन्य भेंट की और छत्तीसगढ़ से उन्हे मंत्रीपरिषद् में शामिल किये जाने व अहम विभाग की जिम्मेदारी दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हे बधाईयाॅ दी। इस दौरान श्री पटेल के साथ जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश गाॅधी, खैरागढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
The post राजनांदगांव : रमेश पटेल केंद्रीय मंत्रियों व राष्ट्रीय नेताओं से मिले appeared first on .