Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : रायपुर में आईपीएल तर्ज पर सीसपीएल 7 से 16 तक – अजय मंडल को राजनांदगांव पैंथर्स की मिली कप्तानी

राजनांदगांव, 1 जून। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आईपीएल की तर्ज पर राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेयिम में आगामी 7 से 16 जून तक छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग (सीसीपीएल) का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में कुल राज्य की 6 टीमें भाग लेंगी। इधर राजनांदगांव पैंथर्स टीम की कमान अजय मंडल को सौंपी गई है।

शनिवार को प्रेसवार्ता में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी और सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ पहली बार  इस लीग में राज्य के प्रमुख खिलाडिय़ों का चयन कर 6 टीमों में बांटा है। आईपीएल के सीजन में हैरतअंगेज प्रदर्शन करने वाले बिलासुपर के शशांक सिंह को बिलासपुर बुल्स का कप्तान बनाया गया है।

 वहीं अजय मंडल को राजनांदगांव पैंथर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। विजेता टीम को 15 लाख एवं उप विजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। सभी टीमों को संतुलित रूप दिया गया है, ताकि लीग के समस्त मैच रोमांचकारी और बराबरी के हों। लीग में शामिल राजनांदगांव पैंथर्स टीम स्थानीय स्टेडियम में अभ्यास कर रही है।

राजनांदगांव पैंथर्स से मंडल के अलावा विकल्प तिवारी, नमन अग्रवाल खेलते नजर आएंगे। वहीं राजनांदगांव पैंथर्स टीम में आशीष डहरिया, संदीप देशाई, कृत्व्य साहू, सत्यविकास शर्मा, पवन परनाईट, वैभव बघेल, अभिमन्यु सिंह, आयुष शर्मा, सौरभ गुप्ता, एश्वर्य मौर्य, जीवेश भु_े, अभ्युदय सिंह,  सुधांशू वर्मा, धनंजय नायक, सत्यम दुबे, विधान जैन, आकाश शर्मा, देव आदित्य सिंह, शुभम ठाकुर का चयन किया गया है। टीम के कोच तिमिर चंदा और असिस्टेंट कोच हिमांशु यादव होंगे।

 साथ ही फिजियो डॉक्टर के रूप में शांतानू महाजन, ट्रेनर नरेन्द्र परमेश्वर और टीम मैनेजर अभिषेक जैन होंगे।  आईपीएल की तरह हो रहे इस लीग मैच को लेकर उत्साह है। 

The post राजनांदगांव : रायपुर में आईपीएल तर्ज पर सीसपीएल 7 से 16 तक – अजय मंडल को राजनांदगांव पैंथर्स की मिली कप्तानी first appeared on .

The post राजनांदगांव : रायपुर में आईपीएल तर्ज पर सीसपीएल 7 से 16 तक – अजय मंडल को राजनांदगांव पैंथर्स की मिली कप्तानी appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=147337&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2586