राजनांदगांव। हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं इसके आश्रित ग्राम के सभी स्कूलों, आँगनबाड़ी के बच्चों तथा शाला त्यागी बच्चों को अलबेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया। जिसमें1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि की दवाई खिलाई गई। कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई गई जैसे नाखूनों की साफ सफाई करना , हमेशा साफ पानी पीना ,खाना को ढक कर रखना ,साफ पानी से फलों और सब्जियों को धोना, जूता चप्पल पहनना, आसपास सफाई रखना ,खुले में शौच ना करना ,हमेशा शौचालय का प्रयोग करना तथा अपने हाथ साबुन से धोना विशेषकर खाने के पहले और शौच से आने के बाद। क्रीमी की दवाई खाने से कुपोषण और एनीमिया से भी बचा जा सकता है इस प्रकार यह संपूर्ण जानकारी दी गई। क्रीमी की दवाई खाने से कोई भी बच्चा ना चुके एवं जो बच्चे छूट गए हैं उनको माप अप दिवस 15 फरवरी को खिलाया जाएगा यह जानकारी आर एच ओ श्री संजय कुमार सोनी ने दी। इसमें हेल्थ वैलनेस सेंटर बेल टिकरी की टीम के सदस्य लक्ष्मी देशमुख तथा सरिता निषाद का प्रमुख योगदान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा कोई भी बच्चा छूटने ना पाए इसके लिए श्री मेघनाथ भू आर्य और श्री हेमंत ठाकुर श्रीमती बाजपेई के द्वारा सभी स्कूलों ,आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर दवाई खिलाई गई।
The post राजनांदगांव : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया appeared first on .