मामला रिद्धि सिद्धि कॉलोनी का…
राजनांदगांव: गौरी नगर गली नं. 1 निवासी भगवान दास गढ़े, जो रिद्धि सिद्धि कॉलोनी फेस-3 के पीछे गेट में गार्ड का काम करते हैं, के साथ सड़क दुर्घटना हुई है। भगवान दास गढ़े सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक अपनी गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान, लगभग 04:30 बजे, टाटा कंपनी की कार (क्रमांक CG 08 BA 6256) तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कॉलोनी में प्रवेश कर रही थी। गेट के किनारे बैठे भगवान दास गढ़े को इस कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं।
दुर्घटना के तुरंत बाद, कॉलोनी के निवासियों ने भगवान दास गढ़े को श्रीराम अस्पताल, बसंतपुर पहुंचाया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें मेडिकल कॉलेज, पेंड्री रेफर किया गया। वहाँ डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण, उन्हें एमएमआई नारायणा अस्पताल, रायपुर रेफर किया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। भगवान दास गढ़े के बेटे ने इस घटना की रिपोर्ट बसंतपुर थाना में की है और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की है।
The post राजनांदगांव : वाहन की टक्कर से सुरक्षा गार्ड जख्मी appeared first on .