राजनांदगांव. चिखली चौकी एरिया के रामनगर तालाब के पास सोमवार को एक युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में युवक की मौत हो गई और वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। चिखली प्रभारी श्री बंजारे ने बताया कि दोपहर तकरीबन ढाई बजे काई तालाब के पास 22 वर्षीय किशुन उर्फ झिल्ली पर युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, इसके बाद वे भाग निकले। घायल किशुन को हास्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की वजह सामने नहीं आई है, आपसी रंजिश ही बताया जा रहा है, आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इनकी संख्या चार या उससे अधिक बताई जा रही है। कुछ युवकों को हिरासत में लेनें की भी बात सामने आ रही है। वारदात के कारणों का पता नहीं चल पाया है, किशुन के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। ताकि कारणों का पता चल सके।
The post राजनांदगांव: शहर में चाकूबाजी, एक की मौत.. first appeared on .
The post राजनांदगांव: शहर में चाकूबाजी, एक की मौत.. appeared first on .