राजनांदगांव. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राज्य कर सहायक आयुक्त राजनांदगांव वृत्त कार्यालय में 21 सितम्बर की रात को अज्ञात चोरो द्वारा बिजली का सामान पंखा, एक्जास्ट पंखा, कीमती करीबन 3000 रूपये व कार्यालय का दस्तावेज कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है इस संबंध में सहायक आयुक्त राज्य कर राजनांदगांव के द्वारा दिया एक लिखित आवेदन पेश किया है. जिसके अंतर्गत पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है तथा पुलिस द्वारा मामले की जांंच की जा रही है.
The post राजनांदगांव: शासकीय कार्यालय में चोरी, थाने में एफ आई आर दर्ज appeared first on कडुवाघुंट.