राजनांदगांव । संकुल स्तरीय खेलकूद ग्राम पंचायत जोरातराई में आयोजित किया गया था जिसमें जोरातराई, बोरी व भाठागांव के प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सभापति माननीय अशोक देवांगन, अध्यक्षता ग्राम के सरपंच मेडम व विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री टाकेश सिन्हा जी साथ में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी, बोरी के प्राचार्य सहारे जी एवं तीनों ग्राम के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक देवांगन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल का महत्व बताया। खेल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि खेल से ही हमारे शरीर को ऊर्जा मिलता है पढ़ाई के साथ साथ खेल खेलना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही ग्रामवासी के मांग पर दो लाख स्कूल में मंच निर्माण तथा पांच लाख अतिरिक्त कक्ष निर्माण का घोषणा श्री देवांगन जी के द्वारा किया गया।
The post राजनांदगांव : संकुल स्तरीय खेलकूद में पहुंचे अशोक देवांगन बच्चों को बताया खेल का महत्व appeared first on .