राजनांदगांव रंग छत्तीसगढ़ सुरगी (RCG) के संचालक खुमेश कुमार साहू के द्वारा ग्राम सुरगी में पहेली से लेकर पांचवी कक्षा के बच्चों को पेन ,कापी और साथ मे मुह मीठा कर बच्चों को स्कूल के प्रति प्रोत्साहित किया गया खुमेश साहू का कहना है कि इस बार उसका ग्रुप इस सीजन काफी नाम कमाया और आदर्श ग्राम सुरगी का नाम रोशन किया इस कारण से वह बच्चों के लिए कुछ सोचा और यह प्रसंशनीय कार्य किया इस मौके पर रंग छत्तीसगढ़ के सभी सदस्य विकाश सेन,रोशन साहू,कौशल सिन्हा,लोकनाथ साहू,हरीश देवदास, घनश्याम निषाद, विशाल सेन, जितेंद निर्मलकर, मानु सेन, और स्कूल के सभी शिक) रहे
The post राजनांदगांव : सुरगी मे प्रवेश उत्सव मनाया गया appeared first on .