राजनांदगांव। देश में बढ़ते अपराधों के दौर से गुजर रहा है। हिंदू समाज को तोड़ देने के उद्देश से कार्य करने वाले हिंदू विरोधी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद- टेरर फंडिंग जैसी घटनाओं को पूरा कर रहे है। देश के एक भाग केरल की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी विहिप बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन के मार्गदर्शन में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका द्वारा नगर की नारी शक्ति को आज मूवी दिखाई गई। जिसमें मुख्य रूप से नगर संयोजिका आयुषी कसार, वार्ड संयोजिका नेहा साहू, वार्ड संयोजिका गीता साहू, कर्मा साहू, ऋतु दुबे, रिचा दुबे, प्रिया गंधर्व, रूपेश्वरी साहू, दीपाली यादव, नर्गिश साहू, अंकिता साहू, ढालेश्वरी साहू, मोनिका साहू आदि दुर्गा शक्ति ने मिलकर मूवी देखी। दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका हेमा साहू ने बताया मूवी द केरला स्टोरी एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी के लिए प्रत्येक हिंदू परिवार से यह अपील की आप अपने बहन बेटियों को ज्यादा से ज्यादा इस मूवी को दिखाए और उन्हें यह समझाए कि हमें लव जिहाद और धर्मांतरण से कैसे अपने आप को सुरक्षित करना है और इन विधर्मियो से कैसे बचना है। साथ ही सारे हिंदू अभिभावकों से निवेदन है कि अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल बच्चों को हमारे हिंदू संस्कृति के बारे में जानकारी परिचय देवे, जिससे वे कभी अपने धर्म को भूले न और दूसरे के बहकावे में आकर अपना धर्म परिवर्तन न करें।
बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सेन ने बताया कि जिले की हर बालिका को चाहिए कि वो हिंदू समाज के विरोधियों से लड़ने दुर्गा वाहिनी से जुड़े। आज इस मूवी के माध्यम से सभी लड़कियों को जागरूक किया गया है और दुर्गा वाहिनी से जुड़ने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक से संपर्क कर सकती है।
The post राजनांदगांव : हिंदू समाज की नारीशक्ति को संगठित करने विहिप दुर्गा वाहिनी ने लड़कियों को दिखाई केरला स्टोरी appeared first on .