राजनांदगांव 09 जनवरी 2023। महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) रायपुर द्वारा जीपीएफ माइनस बैलेंस, अनपोस्टेड के्रडिट-डेबिट, डोरमेन्ट, फुलवांट-पार्टवांट एण्ड मिसिंग क्रेडिट आदि के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 से 13 जनवरी 2023 तक जिला कोषालय राजनांदगांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी आहरण-संवितरण अधिकारियों को उनके कार्यालय के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि महालेखाकार द्वारा लंबित प्रकरणों की सूची तथा वांछित दस्तावेज की जानकारी आहरण-संवितरण अधिकारियों को दी गई है। शिविर में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी तथा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के आहरण-संवितरण अधिकारियों शामिल होंगे।
The post राजनांदगांव : 11 से 13 जनवरी तक जिला कोषालय में शिविर का आयोजन appeared first on .