राजनांदगांव। डोंगरगढ़ आबकारी वृत्त, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत 13 जनवरी 2025 को ग्राम बननाराकला में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान रामरतन सोनवानी (32 वर्ष), निवासी बरनराकला थाना बोरतलाव, को उसके रिहायशी मकान से गिरफ्तार किया गया।
टीम ने मौके से 4 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और शराब निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे पाइप और झुकनी बरामद की। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)क आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक उज्जवल कुमार सूत्रधर ने किया, जिसमें मुख्य आरक्षक लालसिंह राजपूत, आरक्षक भोजराज बंजारे, और अन्य स्टाफ जैसे खेमचंद मांडवी, अश्वनी शुक्ला, एवं रोहित टेम्बुरकर शामिल थे।
The post राजनांदगांव: 4 लीटर महुआ शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, आबकारी टीम ने की कार्रवाई appeared first on .