कोतवाली पुलिस की सफलता
राजनांदगाव। थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही में प्रार्थियां की चेक को चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से जमा रकम निकाल कर 3 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को भोपाल (मध्यप्रदेश) से पकड़ा गया। आरोपी द्वारा 29 लाख 88 हजार रूपये का धोखाधड़ी किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है, इसके विरूद्व पूर्व में थाना घुमका, कोतवाली राजनांदगांव में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थियां श्रीमती शमीम खान पति स्व0 शकील अहमद खान उम्र 70 वर्ष साकिन तुलसीपुर वार्ड नं. 17 राजनांदगांव की लिखित आवेदन जाच पर धारा 420 भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी मेहताब अहमद खान पिता स्व0 शकील अहमद खान निवासी तुलसीपुर वार्ड नं. 18 राजनांदगांव के खिलाफ दिनांक 24.10. 2021 को अपराध क्रमांक 689/21 धारा 420 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना दिनांक 03.09.2021 को 12ः00 बजे अपनी मां (प्रार्थियां) श्रीमती शमीम खान के स्टेट बैंक राजनांदगांव एवं बैंक आफ बडोदा के खाता में जमा रकम को प्रार्थियां के चेक को चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 29 लाख 88 हजार रूपये को फर्जी तरिके से आहरण कर धोखाधड़ी कर घटना दिनांक से फरार था। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 380 भादवि0 समाहित किया जाकर आरोपी पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली से आरोपी के पतासाजी हेतु पुलिस टीम घटित कर तकनिकी सहायता से भोपाल पर होना पता चलने पर भोपाल टीम रवाना किया गया था, जहाँ मुखबीर की सूचना पर आरोपी मेहताब अहमद खान पिता स्व0 शकील अहमद खान उम्र 50 वर्ष निवासी तुलसीपुर वार्ड नं. 18 राजनांदगांव (छ0ग0) हाल- कोलार रोड़ अवंतिका होम फेस-01 जिला भोपाल (म0प्र0) को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया, हिकमत अमली से पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं पूर्व अपराधिक रिकार्ड होने से 11 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
आरोपी के विरूद्व पूर्व अपराधिक रिकार्ड- आरोपी आदतन अपराधी है, इसके विरूद्व थाना घुमका जिला राजनांदगांव में वर्ष 2021 में बकरी चोरी के आरोप में अपराध क्रमांक 218/2021 धारा 457, 380 भादवि0 तथा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव में एक्टीवा चोरी के आरोप में अपराध क्रमांक 568/2021 धारा 379 भादवि0 कायम कर चालान किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मंें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 जी सीरिल, आरक्षक कुश बघेल एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
The post राजनांदगाव : मां का किया फर्जी दस्तखत, 30 लाख निकाल कर फरार बेटा भोपाल में पकड़ाया first appeared on .
The post राजनांदगाव : मां का किया फर्जी दस्तखत, 30 लाख निकाल कर फरार बेटा भोपाल में पकड़ाया appeared first on .