Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनादगांव : कत्लखाना ले जा रहे 19 मवेशियों सहित वाहन जप्त, वाहन चालक फरार, एक आरोपी गिरफ्तार

थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा छ0ग0 पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत किया कार्यवाही,

आरोपी वाहन चालक फरार , अन्य एक आरोपी गिर0 कर भेजा गया ज्युडिशियल रिमांटड पर भेजा

कत्लखाना ले जा रहे 19 नग मवेशियों एवं वाहन टाटा 407 क्र0 CG07AC1630 जप्त किया गया,

थाना डोंगरगांव – दिनांक 22.07.2023 के ग्राम कुमर्दा क्षेत्र से थाना डोंगरगंव पुलिस को मुखबीर के सुचना मिला कि वाहन टाटा 407 क्र0 CG07AC1630 मे मवेशियों का वाहन मे ढुंस ढुंस कर भरकर बिना चारा पानी के ले जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचना देकर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी0 भरत बरेठ के आदेशानुसार सउनि विजय साहू के टीम के द्वारा मौके पर पहूंच कर मौके तिवारी ढाबा, ग्राम आमगांव के पास घेराबंद कर एक वाहन टाटा 407 वाहन क्रमांक CG07AC1630 रोकने पर आरोपी चालक के द्वारा वाहन को छोड़कर भाग गया ,एक व्यक्ति बैठा था जिससे पुछताछ किया एवं वाहन को चेक करने पर 19 नग मवेशियों का वाहन मे ढुंस ढुंस कर भरकर बिना चारा पानी , घायल हालत मे ले जा रहा था, जिसके संबंध मे पुछने पर आरोपी ने बताया कि मवेशियों को खेरथा बाजार बालोद की ओर भरकर नागपुर कट्टीपार ले जाना बताया , उक्त मामले मे थाना डोंगरगांव के द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर 19 नग मवेशियों एवं एक वाहन टाटा 407 वाहन क्रमांक CG07AC1630 को जप्त किया , आरोपी चालक फरार है एवं अन्य आरोपी सलीम खां पिता बिस्मिला खां उम्र- 37 साल,सा0 जुनी बस्ती मुरतीजापुर, पठानपुरा हटगांव जिला आकोला,(महा0), को गिर0 कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

The post राजनादगांव : कत्लखाना ले जा रहे 19 मवेशियों सहित वाहन जप्त, वाहन चालक फरार, एक आरोपी गिरफ्तार appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=96179