Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या… योगी करेंगे राजतिलक

अवधपुरी रघुनंदन आये, घर घर नारी मंगल गाये…अवधपुरी प्रभु आवत जानी, भई सकल सोभा के खानि… रामचरित मानस में वर्णित ये पंक्तियां अयोध्या में साकार रूप लेती दिख रही हैं। लंका विजय के बाद प्रभु राम के मां सीता व लक्ष्मण के साथ अयोध्या आगमन की सूचना से अयोध्या चमक रही है। राम के स्वागत में रामनगरी का भव्य श्रृंगार किया गया है। बुधवार को रामकथा पार्क में राम का राज्याभिषेक होगा और सीएम याेगी राजतिलक करेंगे। इस खुशी में राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप जलेंगे।

हेलीकॉप्टर से बुधवार को प्रभु राम, मां सीता और अनुज लक्ष्मण के स्वरूप पवित्र सरयू के तट पर आएंगे। गुरु वशिष्ठ के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रभु राम के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए बेसब्र नजर आएंगी। स्वागत में अवध विवि समेत विभिन्न कॉलेजों के बच्चे जहां राम की पैड़ी पर 25 लाख लाख दीप जलाएंगे।

पूरी नगरी बुधवार की शाम दीपमय होकर राक्षसों का संहार करके लौटे प्रभु राम के आगमन की खुशियां मनाएगी। सड़कों-गलियों में तोरण द्वार और पताकाएं, दरवाजों पर स्वास्तिक और सीता-राम के चित्र उकेरे गए हैं।

परम सत्ता के चरणों में बैठेगी राज सत्ता
मुख्यमंत्री योगी गुरु वशिष्ठ की भूमिका में राज्याभिषेक के लिए तिलक करेंगे। रामकथा पार्क में इस तरह मंच बना है कि सबसे ऊंची राजगद्दी पर राजा राम-सीता व लक्ष्मण समेत चारों भाई, हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, अंगद, नल-नील स्वरूप विराजमान होंगे। चरणों में पूरी सरकार बैठेगी, यानि परम सत्ता के चरणों में राजसत्ता बैठी नजर आएगी। साथ ही राजा राम के चरणों में संत-धर्माचार्य भी बैठे दिखेंगे। रामकथा पार्क में रामदरबार की थीम पर 90 फीट लंबा भव्य मंच सजाया गया है।

1100 संत-धर्माचार्य करेंगे सरयू महाआरती
रामकथा पार्क में राज्याभिषेक समारोह के बाद सीएम योगी, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री समेत साधु-संत समेत सरयू तट पहुंचेंगे। जहां 1100 संत-धर्माचार्य, वैदिक आचार्य, संस्कृत छात्र व अन्य लोग मिलकर मां सरयू की महाआरती उतारेंगे। यह अनूठा आयोजन होगा, रिकॉर्ड के लिए यहां गिनीज बुक की टीम मौजूद रहेगी। इसके बाद सीएम योगी राम की पैड़ी परिसर में जैसे ही पहला दीया प्रज्वलित करेंगे, पूरी रामनगरी रोशन हो उठेगी। राम की पैड़ी परिसर में ही लेजर शो व प्रोजेक्शन मैपिंग से रामकथा की भी प्रस्तुति होगी। इसके बाद सीएम वापस रामकथा पार्क पहुंचेंगे और विदेशी रामलला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।

दीपोत्सव का आकर्षण

  • राम की पैड़ी पर 25 लाख दीपों का प्रज्वलन
  • राम की पैड़ी पर लेजर शो, प्रोजेक्शन मैपिंग
  • पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी, ड्रोन शो
  • रामकथा पार्क में छह देशों की रामलीला का मंचन
  • दस स्थानों पर लोक कलाकारों की प्रस्तुति
  • रामकथा के प्रसंगों पर 11 रथों पर झांकी, 16 राज्यों के 1200 कलाकारों की प्रस्तुतियां
  • 84 कोस के 200 मंदिरों में दीपोत्सव

The post राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या… योगी करेंगे राजतिलक appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/112604