नितिन@रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के पास गुरुवार को कुछ फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि वर्ष 2014 से 2023 तक दो-दो हजार रुपए प्रतिमाह डाकघर में जमा करने के नाम पर एक परिचित महिला (जो खुद को डाकघर की एजेंट बताती रही) को दिया जाता रहा।
पीड़ितों ने महिला ठग का नाम सुमन यादव पति राकेश यादव बताया है। पीड़ित खाताधारकों ने कई सालों से अपने द्वारा जमा कराए जा रहे पैसों के संबंध में जब अपने खातों की जांच की गई तो उन्हें पता लगा की उनका पैसा डाकघर तक पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद खाताधारकों ने महिला एजेंट से संपर्क किया। वह साफ तौर पर पैसे लेने और वापस करने से नकार गई।
अंत में परेशान खाताधारकों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंची और अपनी रकम वापस दिलवाने का निवेदन किया।
पीड़ितों ने मिडिया को अपना दर्द बताया और कहा कि ठग महिला एजेंट और उसके पति पर भरोसा कर उन्होंने पाई पाई बचाकर रखी हुई रकम दी थी,जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।